CG News: CG में एक ही दिन में मिली दो लाशें...रेलवे ट्रैक पर मिला सिर कटा शव, तो कहीं अर्धन्गन हालत में पड़ी मिली लाश
Ek Hi Din Me Mili Do Lash: दुर्ग: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में दो लाशे मिलने (Ek Hi Din Me Mili Do Lash) से सनसनी फैल गई है। दुर्ग में एक युवक की लाश अर्धन्गन हालत में मिली, तो बलौदाबाजार में एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
CG News
Ek Hi Din Me Mili Do Lash: दुर्ग: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में दो लाशे मिलने (Ek Hi Din Me Mili Do Lash) से सनसनी फैल गई है। दुर्ग में एक युवक की लाश अर्धन्गन हालत में मिली, तो बलौदाबाजार में एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
अर्धन्गन हालत में मिली युवक की लाश
पहला मामला दुर्ग जिले का है। यहां एक युवक की लाश अर्धन्गन हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने जताई हार्ट अटैक से मौत की आशंका
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात कुम्हारी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में अर्धनग्न पड़ी दिखाई दी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आपराधिक घटना से इनकार करते हुए आशंका जताई है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी, जिसकी पहचान धमतरी में रहने वाले सुर्यकांत देवांगन के रूप में की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
रेलवे ट्रैक के किनारे मिली युवक की सिर कटी लाश
वहीं दूसरा मामला बलौदाबाजार जिले का है। यहां एक युवक की सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत रेलवे हादसे में हुई है। फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये हत्या है या फिर आत्महत्या अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी पुलिस
यह मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है। मजगांव रेलवे ट्रैक के पास रविवार शाम को जब लोगों ने एक युवक की सिर कटी लाश देखी, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव और सिर को अलग-अलग जगह से बरामद किया। इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।