CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में डकैती: NSUI अध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस ने पिस्टल व हथियार सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर डकैती डालने की कोशिश करते पुलिस ने NSUI नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर सहित पांच लोगों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-10-07 04:15 GMT

CG Crime News:

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर डकैती डालने की कोशिश करते पुलिस ने NSUI नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर सहित पांच लोगों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

जांजगीर में डकैती की वारदात को आरोपी अंजाम देते इसके पहले ही पुलिस ने नाकाम कर दिया है। रविवार की रात अंधेरे में दुकान का शटर तोड़ रहे नकाबपोश युवकों को देखकर दुकानदार ने शोर मचाया। नकाबपोश भागने लगे और पुलिस की गश्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

डकैती डालने की कोशिश करते पुलिस के हत्थे चढ़े पांच आरोपियों में NSUI के नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर भी शामिल है। जितेंद्र दिनकर पर कुछ दिन पहले टीसीएल कॉलेज के प्रिंसिपल से बद्तमीजी और मारपीट के आरोप में पुलिस ने FIR दर्ज किया था। हाल ही में वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। अब डकैती की कोशिश के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने पिस्टल, चाकू समेत अन्य हथियार जब्त किया है।

जांजगीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 5 अक्टूबर की रात तकरीबन 2 बजे की है। पेंड्री रोड श्याम सुपर मार्केट निवासी राहुल अग्रवाल ने रविवार रात दुकान का शटर तोड़ने की आवाज सुनी। वे पिता के साथ घर से बाहर आए, तो देखा कि तीन नकाबपोश युवक शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे।

उन्होंने शोर मचाया तो तीनों नकाबपोश भागने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गश्त पर निकली पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही देर में पांचों आरोपियों को दबोच लिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305 (ए), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी, जांजगीर मणिशंकर पांडेय ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उसने दिनेश दिनकर से दो महीने पहले पिस्टल खरीदी थी। वारदात में पांच लोगों के शामिल होने व हथियार मिलने से डकैती के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।

Tags:    

Similar News