CG Accident: दो बाइक की आमने-सामने की भिडंत, दो युवकों की मौत, दो घायल

CG Accident: छत्तीसगढ़ में दो बाइकों की आपस में भिडंत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

Update: 2025-07-20 07:29 GMT

CG Accident: कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उड़िदगांव में दो बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौक पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जनकारी के मुताबिक, घटना माकड़ी थाना क्षेत्र की है। उड़िदगांव पीड़ापाल मार्ग में दो बाइक की आमने सामने की भिड़त हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार कुछ लोग हादसे में घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान शंकर नायक और जयलाल मरकाम के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक सवार गणेश नेताम और संयज मरकाम घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में दुखों का पहाड़ टुट गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News