CG ACB Traip In Engineer: रिश्वत लेते पकड़ाया इंजीनियर, 21 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों दबोचा
CG ACB Traip In Engineer:– लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर को 21 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
MCB मनेंद्रगढ़– चिरमिरी– भरतपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचारी इंजीनियर के खिलाफ कार्यवाही की है। संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर से एमसीबी जिले पहुंची एसीबी टीम ने लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर सीपी बंजारे को 21 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों की रफ्तार किया है। विभागीय कार्य का बिल पास करने की एवज में रिश्वत ली जा रही है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। सब इंजीनियर सीपी बंजारे ने शिकायतकर्ता अंकित मिश्रा से विभागीय निर्माण कार्य का बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलते ही एसीबी ने पहले शिकायत का सत्यापन करवाया। शिकायत सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्यवाही आयोजित की गई।
आज अंबिकापुर से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम एमसीबी पहुंची। यहां सब इंजीनियर को रिश्वत देने के लिए प्रार्थी को भेजा गया। जैसे ही सब इंजीनियर बंजारे ने 21 हजार रुपए की रिश्वत ली,एसीबी की टीम ने उन्हें धरदबोचा। उनके पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। कार्यालय में उनसे पूछताछ की जा रही है,जिसके बाद विस्तृत खुलासा एसीबी करेगी। वही कार्यवाही के बाद लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
बता दे कि एसीबी लगातार आईजी अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कर रहा है। आज ही जांजगीर जिले मे किसान से एक लाख 80 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया गया है।