Bilaspur News: स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक के खिलाफ FIR

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक स्कूल में गुरु-शिष्य परंपरा एक बार फिर तार-तार हो गई है। छात्रा से छेड़खानी करने वाले शिक्षक के खिलाफ ने एफआईआर किया है। घटना की शिकायत के बाद से शिक्षक फरार है। पुलिस छेड़खानी करने वाले शिक्षक की तलाश कर रही है।

Update: 2024-12-02 15:13 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक स्कूल में गुरु-शिष्य परंपरा एक बार फिर तार-तार हो गई है। छात्रा से छेड़खानी करने वाले शिक्षक के खिलाफ ने एफआईआर किया है। घटना की शिकायत के बाद से शिक्षक फरार है। पुलिस छेड़खानी करने वाले शिक्षक की तलाश कर रही है।

पचपेड़ी क्षेत्र के एकस्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से शिक्षक लगातार छेड़खानी कर रहा था। पहले तो छात्रा शिक्षक की प्रताड़ना से परेशान और तंग थी। डर के कारण अपनी परेशानी परिजनों के सामने खुलकर बता नहीं पा रही थी। जब शिक्षक का हरकत दिनों-दिन बढ़ते गया तब परेशान छात्रा ने हिम्मत जुटाई और परिजनों को शिक्षक की हरकतों के बारे में जानकारी दी। परिजन दूसरे दिन पचपेड़ी थाना पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग आठवीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्कूल के प्रयोगशाला शिक्षक मो. शहजाद उससे छेड़खानी करता है। परिजनों को जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंचे, इसी बीच परिजनों को देखते ही आरोपी शिक्षक स्कूल की दीवार फांदकर भाग गया। परिजनों ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संतोष कोसले को दी। प्रभारी प्राचार्य ने तत्काल ही इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी। दो दिन पहले विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच के लिए पचपेड़ी पहुंचे थे। उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। इधर एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने पचपेड़ी थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब आरोपित शिक्षक की तलाश की जा रही है।

 परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शनिवार 23 नवंबर को ही पूरे मामले की शिकायत प्रभारी प्राचार्य संतोष कोसले के पास की थी। इसके बाद भी उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर आरोपी शिक्षक बेखौफ होकर घूम रहा था। प्रभारी प्राचार्य के रवैये को देखते हुए परिजन सीधे पचपेड़ी थाने पहुंचे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस संबंध में जानकारी देने से बचती रही। इधर आरोपित शिक्षक भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

 छेड़खानी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया है एफआईआर

एडिशनल एसपी उदयन बेहार का कहना है कि स्कूल टीचर द्वारा छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News