Bastar Murder News: जादू-टोने के शक में युवक की हत्या: भाई-बहू ही निकले कातिल, 20 हजार की सुपारी देकर मरवाया
Jadu Tone Ke Shak Me Hatya: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई-बहू सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जादू-टोने के शक में उसकी सुपारी देकर हत्या (Jadu Tone Ke Shak Me Hatya) करवाई थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Bastar Murder News
Jadu Tone Ke Shak Me Hatya: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई-बहू सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जादू-टोने के शक में उसकी सुपारी देकर हत्या (Jadu Tone Ke Shak Me Hatya) करवाई थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हत्या कर रोड पर फेंक दिया शव
यह पूरा मामला पखनार थाना क्षेत्र का है। यहां एक भाई-बहू ने मिलकर अपने ही भाई की सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी। इतना ही नहीं हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसके शव को रोड पर फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायीक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
भाई-बहू ने 20000 की सुपारी देकर कराई हत्या
जानकारी के मुताबिक, 4 नवंबर की रात 9 बजे के आसपास गुमड़पाल-केलाउर मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसे पुलिस सड़क हादसा मान रही थी। मृतक की पहचान छोटे बोदेमार में रहने वाले कमलू पोयाम के रूप में की थी। वहीं पुलिस ने ग्रामीण की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि मृतक के चचेरे भाई हिड़मा पोयाम और उसकी बहू पालो पोयाम ने साड़रा बोदेनाप के बीजापारा में रहने वाले अपने रिश्तेदार प्रवीन मड़काम को 20000 की सुपारी देकर हत्या कराई थी।
पुलिस ने तीनों आरोपी को भेजा जेल
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस नें मृतक के चचेरे भाई को अपनी हिरासत में ले लिया, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे उसके भाई पर जादू टोना करने का शक था। इसी जादू टोने के चलते उसकी बहू पालो के पति की भी मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर प्रवीण मड़काम को कमलू के हत्या के लिए 20000 की सुपारी दी थी और प्रवीण ने उसकी बीच रोड में फरसा मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायीक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।