Balrampur Murder News: CG में शराब के लिए कत्ल...कांच की बोतल से सिर फोड़कर की हत्या, शराब मांगने पर दिया वारदात को अंजाम
Sharab Mangne Par Hatya: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब मांगने पर युवक की हत्या (Sharab Mangne Par Hatya) कर दी गई। आरोपी ने कांच की बोतल से सिर फोड़कर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Balrampur Murder News
Sharab Mangne Par Hatya: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब मांगने पर युवक की हत्या (Sharab Mangne Par Hatya) कर दी गई। आरोपी ने कांच की बोतल से सिर फोड़कर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कांच के बोतल से सिर फोड़कर हत्या
यह पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने शराब मांगने पर युवक की हत्या की थी। उसने कांच के बोतल से उसका सिर फोड़कर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरु कर दी है।
बड़े भाई ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राजेश्वर नगेशिया के रूप में की गई है, जो कि भरतपुर गांव में रहता था। राजेश्वर के बड़े भाई शोभनाथ ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 2 जनवरी की शाम जब वह अपनी दुकान के बाद पास बैठा था, तभी उसे पास में ही झगड़े की आवाज सुनाई दी। जब उसने मौके पर जाकर देखा, तो उसका भाई राजेश्वर बेहोश पड़ा मिला।
शराब मांगने पर किया कांच के बोतल से हमला
राजेश्वर और शोभनाथ की पत्नी घटना स्थल पर मौजूद थी। शोभनाथ ने जब अपनी पत्नी से पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी लिखना उर्फ गुडुवा पहाड़ी कोरवा कांच की बोतल में शराब लेकर आ रहा था, जिसे राजेश्वर ने देख लिया था। वहीं जब राजेश्वर ने लिखना से शराब मांगा, तो वह बौखला गया और राजेश्वर के सिर में कांच की बोतल से हमला कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शोभनाथ ने थाने पहुंचकर आरोपी लिखना उर्फ गुडुवा पहाड़ी कोरवा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।