Ambikapur News: फुफेरा भाई ने किया दुष्कर्म, घुमाने ले गया और फिर खेत में दिया घटना को अंजाम...

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से शर्मनाक घटना सामने आई है। फुफेरा भाई ने बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-05-25 10:14 GMT

Ambikapur News: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दुष्कर्मी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बहन को घुमाने ले जाने का बहाना कर खेत में शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। पीड़िता इस घटना के बाद से सहमी हुई है। वहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

दरअसल, शिकायत में बताया गया कि पीड़िता पढ़ाई छोड़कर घर में दादा-दादी के साथ रहती है। पीड़िता के द्वारा आगे बताया गया कि माह मार्च 2025 में अपनी भाभी के साथ थाना बतौली स्थित गांव गई हुई थी, साथ में उसका आरोपी फुफेरा भाई भी वहां आया हुआ था।

आरोपी फुफेरा भाई द्वारा रात करीब 9 बजे लगभग पीड़िता को बोला कि चलो घर से बाहर कहीं घुम के आते हैं। आरोपी द्वारा पीड़िता को घुमाने ले जाने के बहाने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर कुंआ स्थित खेत पर ले गया। जहां आरोपी फुफेरा भाई ने जबरन दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद आरोपी फुफेरा भाई के द्वारा बार बार पीड़िता को संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था।

पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जय मिंज उर्फ छोटे भंटा उर्फ नटवा (19 वर्ष) निवासी कांतिप्रकाशपुर, नहरपारा को तलब कर पूछताछ किया गया। आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली उनि सी.पी.तिवारी, उनि रम्भा साहू, सउनि संजय गुप्ता, प्रआर देवेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश खलखो, विजय, संतोष बरवा, भगलू राम, महिला आरक्षक मेरी क्लॉरेट, पूनम इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News