CG News: स्टेट GST की बड़ी कार्रवाई: देर रात 26 करोड़ के GST फ्रॉड में कारोबारी गिरफ्तार

स्टेट GST की टीम ने राजधानी रायपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। दरअसल, टीम ने बड़े टैक्स चोरी के मामले में कारोबारी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अमन अग्रवाल अगस्त्य इंटरप्राइजेज और

Update: 2025-06-11 03:19 GMT

CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी के मामले में GST विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में स्टेट GST की टीम ने राजधानी रायपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। दरअसल, टीम ने बड़े टैक्स चोरी के मामले में कारोबारी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अमन अग्रवाल अगस्त्य इंटरप्राइजेज और अग्रवाल इंटरप्राइजेज के संचालक है। कारोबारी अमन अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने बोगस फर्म के जरिए 2023 से 2025 तक 144 करोड़ रुपए की फर्जी खरीद दिखाकर लगभग 26 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है। 

पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, कारोबारी अमन अग्रवाल ने कई फर्म के जरिए 144 करोड़ रुपए की फर्जी खरीद दिखाई, जिसमें से उन्होंने इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत इस्तेमाल कर अन्य जिलों के व्यपारियों को लाभ पहुंचाया। GST विभाग ने  इस मामले में जांच की और पाया कि कई फर्म के जरिए की गई फर्जी खरीद से शासन को 26 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। GST विभाग के मुताबिक, जिन फर्म के जरिए शासन को नुकसान पहुंचाया है उसमे महावीर इंटरप्राइजेज, धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, हुसैनी इंटरप्राइजेज, यूनिक इंटरप्राइजेज, अंसारी इंटरप्राइजेज और अगस्त्य इंटरप्राइजेज शामिल है।  

आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

इसके साथ ही GST विभाग की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कारोबारी अमन अग्रवाल ने उन व्यक्तियों के नाम पर फर्म बनाई है, जिनकी मौत 2010 में हो चुकी है। इसके बावजूद उसने 2013 और 2015 में इन मृतकों के नाम से फर्म खरीद दिखाया। फिलहाल GST विभाग ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कारोबारी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां इस पूरे मामले की सुनवाई होगी।  



Tags:    

Similar News