CG में 45 बच्चों पर टूटा कोरोना का कहरः लगभग 100 बच्चों का हुआ था कोरोना टेस्ट, 45 बच्चें निकले संक्रमित…मचा हड़कंप

Update: 2021-05-10 02:32 GMT

रायपुर 10 मई 2021। माना के बाल संप्रेषण गृह में 45 बच्चों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद हड़कंम मच गया है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमण होने के सूचना के बाद डाॅक्टरों की एक टीम बाल सप्रेषण गृह पहुंची हुई है। फिलहाल सभी पाॅजिटिव बच्चों की तबीयत ठीक बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 10 दिनों पहले ही माना बाल संप्रेषण गृह के लगभग सौ बच्चों का एनटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था। एंटीजन टेस्ट में बच्चों की रिपोर्ट नेगिटिव आयी थी। 3 मई को जब आरटीपीसीआर टेस्ट आई तो लगभग 45 बच्चे संक्रमित पाये गये। साथ ही पांच स्टाॅफ की भी रिेपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। बच्चों के संक्रमण होने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली तो डाॅक्टरों का एक दल वहां भेजा गया था।
हालांकि अब जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक सभी बच्चें स्वस्थ बताये जा रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News