सांसद को कोरोना : …अब छत्तीसगढ़ के इस सांसद की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजेटिव… ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- “जो मेरे संपर्क में आये हो, वो अपना ध्यान रखें”

Update: 2020-10-19 03:12 GMT

रायपुर 19 अक्टूबर 2020। कोरोना की रफ्तार छत्तीसगढ़ में धीमी तो हुई है, लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। राजधानी रायपुर के सांस्द सुनील सोनी भी अब कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये खुद के पॉजेटिव होने की जानकारी दी है। इससे दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पॉलटिकल सलाहकार बिनोद वर्मा भी कोरोना पॉजेटिव हो गये थे।

आपको बता दें कि इससे पहले सांसद सुनील सोनी के पीएसओ और ड्राइवर भी कोरोना पॉजेटिव हो गये थे, हालांकि उस दौरान सांसद की कोरोना टेस्ट हुई, जो निगेटिव आयी थी। हालांकि इस बात उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। हालांकि सुनील सोनी की तबीयत अभी ठीक है और उनका होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा है। उन्होंने पोस्ट कर कहा है कि

“मैने कोरोना टेस्ट कराया पॉजिटिव आया है , मेरे संपर्क में जो आए है , कृपया अपना ध्यान रखिए “

Tags:    

Similar News