कोरोना से कोहराम: 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा मिले मरीज, 1038 लोगों की मौत….. छत्तीसगढ़ सहित इन 9 राज्यों में हाहाकार….देखिये आंकड़ों की नज़र से देश का हाल

Update: 2021-04-14 23:42 GMT

नई दिल्ली 15 अप्रैल 2021। गुरुवार को देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,038 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,40,74,564 हो गई है जबकि मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,73,123 हो गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,00,739 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन आंकड़ों के साथ ही भारत में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,40,74,564 हो गई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,038 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है, और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई है.

 

वैसे, पिछले 11 दिन में देश में नए केसों का आंकड़ा 10वीं बार एक लाख के पार गया है, और यह लगातार नौवां दिन है, जब कोरोनावायरस के एक लाख से ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं.

अब से पहले, 14 अप्रैल को 184,372 नए केस, 13 अप्रैल को 161,736, नए कोरोना केस, 12 अप्रैल को 168,912 नए मामले, 11 अप्रैल को 1,52,879 नए केस, 10 अप्रैल को 1,45,384 नए मामले, 9 अप्रैल को 1,31,968 केस, 8 अप्रैल को 1,26,789 मामले और 7 अप्रैल को 1,15,736 कोविड केस दर्ज किए गए थे. 6 अप्रैल को देशभर में 96,982 नए केस दर्ज हुए थे, लेकिन 5 अप्रैल को देश में कोरोनावायरस के रोज़ाना आंकड़े ने पहली बार एक लाख का आंकड़ा दर्ज किया था, और कुल 1,03,558 मामले सामने आये हैं।

 

कोरोना वायरस इस बार हिंदी भाषी राज्यों पर कुछ ज्यादा ही कहर बरपा रहा है। बुधवार को नौ राज्यों में अब तक के सबसे ज्यादा कोविड केस मिले हैं। उत्तर प्रदेश 20,510 नए केस के साथ महाराष्ट्र के बाद दूसरा राज्य बन गया है जिसने डेली केस का आंकड़ा 20,000 को पार कर लिया है।

तीसरे नम्बर ओर छत्तीसगढ़ है, जहां 14 हज़ार 250 लोग पोजेटिव मिले हैं, वहीं 120 लोगों की मौत हुई हैं।यूपी ने महज 4 दिनों पहले ही 10,000 डेली केस पार करने का रेकॉर्ड बनाया था जब वहां 12,787 केस आए थे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी हालत बद से बदतर होती जा रही है। यहां बुधवार को 17,282 नए कोविड केस मिले। इसने भी सिर्फ तीन दिनों पहले ही 10,000 नए डेली केस का आंकड़ा पार किया था। डेली कोरोना केस का रेकॉर्ड बनाने वाले अन्य राज्यों में कर्नाटक (11,265), मध्य प्रदेश (9,720), गुजरात (7,410), राजस्थान (6,200), हरियाणा (5,398), पश्चिम बंगाल (5,892) और बिहार (4,786) शामिल हैं।

Tags:    

Similar News