कोरोना : पति-पत्नी ने कोरोना के डर से कर ली आत्महत्या…. डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम से किया इनकार…. दोनों ने लिखी अलग-अलग सुसाइड नोट… “हम कोरोना से नहीं मरना चाहते थे, इसलिए….”

Update: 2020-04-03 16:01 GMT

अमृतसर 3 अप्रैल 2020। कोरोना को लेकर एक दर्दनाक खबर आ रही है। एक तरफ जहां कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बीमारी के डर से खुदकुशी करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। नयी घटना अमृतसर के बाबा बकाला के सठियाला गांव की है। जहां एक पति-पत्नी ने कोरोना वायरस के लक्षणों के डर से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि हम कोरोना वायरस के कारण नहीं मरना चाहते हैं। हमें कोरोना से टेंशन हो गई थी। मृतकों के नाम गुरजिंदर कौर और बलविंदर सिंह हैं। वहीं, डॉक्टरों ने शवों का पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया। पति की उम्र 65 साल थी तो वहीं पत्नी 63 वर्ष की थी। दोनों ने जहर खाकर जान दी है।

कोरोना वायरस के डर से आत्महत्या का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले बुधवार को ही उत्तर प्रदेश के शामली में क्वारनटीन वार्ड में भर्ती कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने सुसाइड कर लिया। यह युवक दो दिन पहले ही अपने गांव आया था।

सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उसे क्वारनटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली।इससे पहले बीते माह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भी एक कोरोना वायरस के मरीज ने खुदकुशी की थी। मरीज ने 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। 35 वर्षीय मृतक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस लौटा था।

 

Tags:    

Similar News