कोरोना ब्रेकिंग: अब महापौर का PSO भी मिला कोरोना पोजेटिव…. अब मेयर को रहना होगा क़वारन्टीन में…NPG से बोले ..

Update: 2020-08-04 12:12 GMT

रायपुर 4 अगस्त 2020। राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। लॉकडाउन के 13वें दिन भी कोरोना का आंकड़ा राजधानी में औसत 100 के करीब जा रहा है। राजधानी में कोरोना के इस आंकड़े ने सरकार को भी सकते में डाल दिया है। खास बात ये है कि राजधानी रायपुर में कई VVIP भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इन सबके बीच राजधानी रायपुर में काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं।

इसी कड़ी अब खबर आ रही है कि रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के पीएसओ भी कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। पीएसओ के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद अब महापौर एजाज ढेबर को भी क्वारंटीन होना होगा। एजाज ढेबर ने एनपीजी ने कहा है

“मेरा पीएसओ कोरोना पॉजेटिव मिला है, अभी मैं क्वारंटीन में हूं, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, जरूरत पड़ी तो अपना टेस्ट भी कराऊंगा”

इससे पहले रायपुर सांसद सुनील सोनी का पीएसओ भी कोरोना पॉजेटिव मिला था, जिसके बाद सांसद कार्यालय के सभी कर्मचारी व सांसद के परिवार को कोरोना टेस्ट कराना पड़ा था, हालांकि उस टेस्ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।

Similar News