Radhika Khera: राधिका खेड़ा का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन हैं राधिका खेड़ा? क्यों कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में हुईं हैं शामिल
Radhika Khera: कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया को-ऑर्डिनेटर रही राधिका खेड़ा ने आज कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कुछ नेताओं पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
Radhika Khera: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई राधिका खेड़ा 17 साल की उम्र में राजनीति में आ गई थीं। वे कांग्रेस की छात्र इकाई एनएयूआई की सक्रिय सदस्य रहीं। इसके बाद यूथ कांग्रेस से होती हुई वे राष्ट्रीय कांग्रेस में पहुंची। राधिका कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया को- ऑर्डिनेटर के पद पर थीं। इससे पहले वे राष्ट्रीय सचिव और सोशल मीडिया हेड के साथ गुजरात की प्रभारी रह चुकी हैं। राधिका के पिता राजनीति में थे, जबकि उनके पति बिजनस मैन हैं। राधिका के दो बच्चे भी हैं।
राधिका खेड़ा का जन्म 1987 में दिल्ली में हुआ था। उन्होंने कांवेंट आफ जीसस एंड मैरी स्कूल से शिक्षा हासिल की। दिल्ली कालेज आफ आर्टस एंड कामर्स से उन्होंने राजनीति विज्ञान में बीए (आनर्स) की डिग्री हासिल की है। राधिका ने 2020 में दिल्ली की जनकपुरी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गईं। राधिका के पति का नाम पंकज खेड़ा है वे बिजनस मैन हैं। राधिका के पिता जयप्रकाश अग्रवाल चांदनी चौक सीट से सांसद रह चुके हैं।