कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक के सबसे डरावने आंकड़े…. 24 घंटे में 5800 से ज्यादा मिले नये मरीज, 31 लोगों की मौत भी हुई….रायपुर में बेकाबू हुआ कोरोना 2200 से ज्यादा नये केस… देखिये प्रदेश में कितने खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है कोरोना

Update: 2021-04-03 10:43 GMT

रायपुर 3 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना अब बेहद ही खतरनाक हो गया है। प्रदेश में आज तो कोरोना का आंकड़ा 6000 के करीब पहुंच गया । 24 घंटे में प्रदेश में 5818 मरीज मिले हैं। ये अब तक सबसे ज्यादा मरीज मिलने का रिकार्ड है। डरावनी बात ये है कि प्रदेश में मौत का आंकड़ा आज 31 रहा है। प्रदेश में आज कुल 1172 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं।

अभी कुल एक्टिव केस प्रदेश में बढ़कर 36312 हो गया है। रायपुर में तो स्थिति बेकाबू होती जा रही है। आज कोरोना मरीज सिर्फ रायपुर में 2287 मिले हैं। ये भी मरीज मिलने का नया रिकार्ड है। दुर्ग में कोरोना की रफ्तार लगातार दूसरे दिन थोड़ा कम दिखा रहा है। दुर्ग में आज 857 नये मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव में 341, बालोद में 102, कवर्धा में 118, धमतरी में 161, महासमुंद में 303, गरियाबंद में 101, बिलासपुर में 342, कोरबा में 221, जांजगीर में 110, जशपुर में 117 नये मरीज मिले हैं। वहीं कोरिया में 96, बस्तर में 80, सूरजपुर में 88, बलौदाबाजार में 76, बेमेतरा में 67, रायगढ़ में 84 नये केस आये हैं।

मौत के आंकड़ों को देखें तो दुर्ग में आज 10 लोगों की जान गयी है, जबकि रायपुर में 9 लोगों ने दम तोड़ा है। महासमुंद में 3, जशपुर में 2 मौत हुई है। वहीं बालोद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, जांजगीर और सरगुजा में 1-1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News