कोरोना अलर्ट : छत्तीसगढ़ सहित 8 राज्यों के साथ कैबिनेट सेकरेट्री की बैठक…..कोरोना के हालात पर होगी चर्चा, लिये जा सकते हैं बड़े फैसले

Update: 2021-02-27 03:13 GMT

नई दिल्ली 27 फरवरी 2021। कोरोना के बढ़ते मामलों पर कैबिनेट सेक्रेटरी आज आठ राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इन आठ राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले हैं. इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

देश में इस समय कोरोना के 1,59,590 एक्टिव केस हैं. 6 राज्यों में पिछले 24 घंटे में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. जिसमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में और फिर उसके बाद केरल से मामले आ रहे हैं.

कोरोना से 113 लोगों की मौत

देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गई जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 16,488 मामले आए हैं. संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,56,938 हो गई है.आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,59,590 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.44 प्रतिशत है.कोरोना संक्रमण से अब तक 1,07,63,451 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 97.14 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है.

Tags:    

Similar News