कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने घेरा मंत्री अमरजीत भगत को.. किया सवाल “पिछले साल के ख़रीदा धान का उठाव नहीं हुआ..इस साल का ख़रीदा धान उठाव कर लिया.. इस गड़बड़ी का जवाबदेह क़ौन”

Update: 2021-03-04 00:58 GMT

रायपुर,4 मार्च 2021। धान ख़रीदी के मसले पर कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने सरकार को ऐसा घेरा कि मंत्री अमरजीत भगत को जवाब देने काग़ज़ों को टटोलना पड़ गया, वहीं विपक्ष पूरी ताक़त से इस मसले को लेकर सरकार पर सवालिया निशान के साथ आक्रामक हो गया।
दरअसल संतराम नेताम ने मंत्री अमरजीत भगत से प्रश्न किया
“बीते वर्ष का धान ख़रीदा गया उसका उठाव ही नहीं किया गया.. और इस वर्ष जो धान ख़रीदा गया उसका उठाव हो गया है”
इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा
“उठाव हो रहा है.. मिलिंग हो रही है.. सेंट्रल पुल ने उसना लिया नहीं है..अब उसको स्टेट पुल में लेंगे”
इस पर विपक्ष ने सवालों से मंत्री अमरजीत भगत को घेर दिया और धान का उठाव ना होने के मामले को प्रदेश व्यापी समस्या बताया। इस बीच कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने फिर सवाल किया
“साल भर बाद उसमें चावल ही कितना बचा है.. इसकी जाँच कैसे होगी.. जो दोषी है वह कौन.. कार्यवाही क्या होगी”
इस के ठीक बाद विधायक संतराम नेताम ने विपक्ष के आरोप पर यह सवाल करते हुए एक प्रकार से मुहर लगा दी जबकि सदस्य नेताम ने कहा
“यह केवल कोंडागांव का मसला नही है.. ऐसा पूरा प्रदेश में हुआ है.. आप बताइए जाँच क्या होगी दोषी कौन है”
इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आसंदी से कहा
“संयुक्त विधायक दल बना लें.. जाँच कर लेते हैं कि धान बचा है या नही”
इसके बाद सदन में शोर गुल होने लगा। सत्ता पक्ष ने केंद्र सरकार से चल रहे धान ख़रीदी गतिरोध पर विपक्ष पर कोई सहयोग ना करने का आरोप लगाया।

Similar News