लोढा समिति के सुझावों की अनदेखी करने पर RCA के खिलाफ शिकायत

Update: 2020-02-09 09:46 GMT

नईदिल्ली 9 फरवरी 2020. क्रिकेट संघ के चुनाव हारने वाले गुट ने प्रशासकों की समिति को भेजी गई शिकायत में सत्तारूढ धड़े पर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढा समिति की सिफारिशों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आगामी बीसीसीआई चुनाव में आरसीए का मतदान का अधिकार वापिस लेने की मांग की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चार अक्टूबर को हुए चुनाव में नये अध्यक्ष चुने गए। उनके गुट ने सभी छह सीटें जीती।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की अगुवाई वाले दूसरे गुट ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन अधिकारी आर आर रश्मि ने नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर जिला संघों पर लगा निलंबन वापिस ले लिया था जो गलत है। ये तीनों संघ कथित तौर पर आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी से जुड़े हैं और नतीजतन डूडी और उनके गुट के कुछ लोगों के नामांकन रद्द हो गए।

Tags:    

Similar News