Tiger in Raipur: रायपुर में पहुंचा बाघ! चहलकदमी के निशान, इलाके में दहशत, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर...
Tiger in Raipur: रायपुर के सेरीखेड़ी इलाके में बाघ दिखने की खबर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बाघ को एक मूकबधिर बालिका ने देखा है। इस सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम डेरा जमाए हुए है और बाघ की तलाश की जा रही है....
Tiger in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे 13 किलोमीटर दूर स्थित सेरीखेड़ी इलाके में बाघ दिखने की खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। वन विभाग की टीम व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे है और बाघ की तलाश की जा रही है। वहीं, स्थानीय रहवासियों में दहशत का माहौल है। हालांकि शहरी इलाके में बाघ दिखने की खबर से वन विभाग की टीम भी हैरान है और कही ये अपवाह तो नहीं है, इसकी भी जांच उनके द्वारा की जा रही है।
दरअसल, ये पूरा मामला तेलीबांधा क्षेत्र के सेरीखेड़ी इलाके का है। बताया जा रहा है कि बीती रात सेवा निकेतन में रहने वाली एक मूखबधिर बालिका ने बाघ को देखा था। इसकी जानकारी उसने इसारों में वहां के इंचार्ज को दी।
ये खबर शहर में तेजी से फैली, जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि बाघ होने की खबर के बाद से सेरीखेड़ी के लोग अपने-अपने घरों से अकेले निकलने से कतरा रहे है। ग्रामीणों में डर इतना है कि कई लोगों के कार्य भी आज प्रभावित हुये है। आसपास के किसान अपने खेत जाने से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को किसी जानवर के पंजे जैसे कुछ चहलकदमी के निशान मिले है। हालांकि ये बाघ के है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। वन विभाग की टीम लगातार सेरीखेड़ी समेत अन्य जगहों पर नजर बनाये हुये है।