Teacher Eligibility Test: शिक्षक पात्रता परीक्षा, 1 फरवरी को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा, दिशा-निर्देश जारी...

Teacher Eligibility Test: छत्तीसगढ़ में शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इसकों लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है।

Update: 2026-01-18 07:58 GMT

CG PSC 

Teacher Eligibility Test: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 फरवरी को दो पाली में आयोजित की जाएगी। इसकों लेकर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 1 फरवरी 2026 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का आयोजन दो पाली में किया जा रहा है। 

अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी

1. परीक्षार्थी परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का अनिवार्य रूप से अवलोकन कर लेवे ताकि उन्हें परीक्षा दिवस को कोई असुवधिा न हो।

2. परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम-से-कम 2 घटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग (थ्तपेापदह) एवं फोटो युक्त मूल पहचान पत्र से सत्यापन किया जा सके।

3. परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। चूंकि यह परीक्षा प्रातः 09:30 बजे से प्रारंभ हो रहा है अतः मुख्य द्वार प्रात 9 बजे बंद कर दिया जावेगा। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 03ः00 बजे प्रारंभ हो रहा है इस लिए मुख्य द्वार दोपहर 2:30 बजे बंद कर दिया जावेगा।

4. हल्के रंग के आधी बाह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये। काले, गहरे नीले, गहरे हरे जामुनी, मैरून बैंगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग का कपडे पहनना वर्जित होगा। केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति है। सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उतारकर सुरक्षाकर्मी से जांच कराना होगा। स्वेटर हेतु हल्के रंग एवं आधे बाह का बंधन नहीं होगा।

5. धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी।

6. फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें।

7. कान में किसी भी प्रकार का अभूषण वर्जित है।

8. परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी. पर्स, पाउच, स्कार्फ बेल्ट टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

9. परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जावेगी।

10. परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में केवल काले या नीले बॉल पाइंट पेन लेकर ही आये।


Tags:    

Similar News