Surajpur Road Accident: 25 लोगों से भरी पिकअप पलटी, 2 बच्चों की मौके पर मौत, 20 घायल, कई की हालत गंभीर
Surajpur Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. ग्रामीणों से भरी एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गयी. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गयी. जबकि 20 घायल हो गए हैं.
Accident
Surajpur Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. ग्रामीणों से भरी एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गयी. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गयी. जबकि 20 घायल हो गए हैं. घायलों में 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पिकअप में 25 ग्रामीण थे सवार
जानकारी के मुताबिक़, हादसा सूरजपुर जिले के पलमा गांव के पास हुआ है. सूरजपुर के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी ओड़गी ब्लॉक के बिलासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद मंगलवार को सभी लोग चौथिया कार्यक्रम के लिए पिकअप वाहन में सवार होकर 25 ग्रामीण बिलासपुर गए हुए थे. जिसमे बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी शामिल थे.
देर रात वाहन पलटा
देर रात सभी लोग कार्यक्रम के बाद भंडारपारा लौट रहे थे. इसी बीच बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो गया और पुल से जा टकराया. टक्कर इतनी तेज थी कि लोगों की चीख पुकार मच गयी. वहीँ इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए.
2 बच्चों की मौत, 20 घायल
हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया. घायलों को तत्काल भटगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया. बताया जा रहा है 20 लोग घायल हुए हैं. जिनमे से 11 लोगों को गंभीर चोट आयी है. फ़िलहाल सभी का इलाज जारी है. इस हादसे में दिगंबर राजवाड़े (12) और पुन्नू चेरवा (13) की मौत हुई है. उनके सिर और सीने में चोट आयी थी जिस वजह से उनकी मौके पर मौत हो गयी.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, इस दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है.