Surajpur News: एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत, अमरूद तोड़ते समय नाले में गिरी दोनों बहने, डूबने से गई जान
Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ एक दिलदहला देने वाली घटना हुई. एक ही दिन एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत हो (Surajpur Death News) गयी.
Surajpur News
Surajpur Accident News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ एक दिलदहला देने वाली घटना हुई. एक ही दिन एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत हो (Surajpur Death News) गयी. दो सगी बहने नाले के किनारे लगे पेड़ पर अमरूद तोड़ने गयी थी. इस दौरान दोनों की नाले में डूबने से मौत गई.
दो बच्चियों की मौत
घटना जिले के चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र की है. चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र के नवगई गांव में दो बच्चियों की नाले में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चियों की पहचान नवगई निवासी राकेश जायसवाल की बेटी 4 वर्षीय पूनम और 3 वर्षीय उर्मिला के रूप में हुई है. दोनों सगी बहने थी.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक़, हादसा बुधवार को हुआ है. पूनम और उर्मिला रोज आंगनबाड़ी जाया करते थे. हमेशा की तरह घटना वाले दिन यानी बुधवार को भी वो आंगनबाड़ी जाने के लिए घर से निकली थीं. इसी बीच गांव के पास रास्ते में झुरहा नाले के किनारे लगे अमरूद के पेड़ के पास अमरूद तोड़ने चली गई.
अमरूद तोड़ने के दौरान नाले में डूबी दोनों बहने
नाले के किनारे बहुत फिसलन था साथ ही पानी का बहाव भी तेज था. अमरूद तोड़ने के दौरान दोनों बच्चियों का पैर फिसल गया. और दोनों नाले में गिर गयी. बच्चियां चीखने लगी. आसपास कोई नहीं था जिस वजह से कोई उन्हें बचा नहीं पाया. दोनो बहने नाले में डूब गईं.
दोनों बहनो की मौत
वहीँ, कुछ देर बाद ग्रामीणों ने नाले के पास बच्चियों के कपड़े और चप्पल दिखे. इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गयी. साथ ही तुरंत बच्चियों को ढूँढना शुरू किया गया. स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. जल्द ही बच्चियों को नाले से निकाल लिया गया. लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत से हड़कंप मच गया है. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.