Surajpur News: मुर्गा नहीं बनाने पर पत्नी की हत्या, गुस्साए पति ने जलती लकड़ी से पीट-पीटकर मार डाला

Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पति ने पत्नी से विवाद के बाद लकड़ी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2024-11-28 11:32 GMT

Surajpur News: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सब्जी बनाने को लेकर हुये विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में आरोपी घर पहुंचा और पत्नी को मुर्गा बनाने की जिद्द करने लगा। पत्नी ने जब सब्जी बनाने से मना किया तो आरोपी विवाद करने लगा। इतना ही नहीं जलती लकड़ी से पत्नी की बेदम पिटाई कर दी। इस घटना में महिला की मौत हो गई। नीचे देखें आरोपी की फोटो...


जानिए पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला खड़गवां पुलिस चौकी के ग्राम जगन्नाथपुर का है। आरोपी हीरालाल सिंह (48) बीते बुधवार की शाम शराब के नशे में घर पहुंचा था। इस दौरान उसने अपनी पत्नी पूनम टेकाम (44) वर्ष से मुर्गा बनाने के लिए जिद्द करने लगा।

महिला ने जब मना किया तो आरोपी विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने हाथ-मुक्के और जलती हुई लकड़ी से बेदम पिटाई कर दी। मारपीट के बाद महिला बेहोश हो गई तोआरोपी ने उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया।

देर रात नशे में घर लौटा और सो गया। सुबह उठकर देखा तो उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। यह बात जैसे ही गांव में फैली तो मृतिका के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खड़गांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल की है। हत्यारे ने पुलिस को बताया कि मुर्गा सब्जी बनाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। आरोपी के तीन बच्चे है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर आज जेल भेज दिया है।

 




Tags:    

Similar News