Surajpur Accident News: ट्रैक्टर में पैरा डाल रहे युवक को कार ने कुचला, फिर 25 मीटर दूर तक घसीटा शव, गुस्साए लोगों ने फूंक दी गाड़ी

Surajpur Accident News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जिसमे एक युवक की मौत हो गयी है. अंबिकापुर-वाराणसी स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार (Ambikapur-Varanasi Highway Road Accident) दी. इतना ही नहीं हादसे के बाद शव को घसीटता भी ले गया.

Update: 2025-12-05 07:49 GMT

Surajpur Accident News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जिसमे एक युवक की मौत हो गयी है. अंबिकापुर-वाराणसी स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार (Ambikapur-Varanasi Highway Road Accident) दी. इतना ही नहीं हादसे के बाद शव को घसीटता भी ले गया. 

युवक को कार ने मारी टक्कर 

मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है. हादसा अंबिकापुर-वाराणसी स्टेट हाईवे में जरही पेट्रोल पंप के पास हुआ है. गुरुवार 4 दिसंबर की रात करीब 9 बजे हुआ है. रात 9 बजे  एक तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी युवक की मौके पर मौत हो गई. 

कैसे हुआ हादसा 

मृतक की पहचान कोरंधा के रहने वाले हृदय लाल राजवाड़े (25 वर्ष) के रूप में हुई है. युवक हृदय लाल राजवाड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में पैरा लोड कर कोरंधा ले जा रहा था. इसी बीच पेट्रोल पंप के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. ट्रैक्टर ट्रॉली को वो उठाकर दुबारा उसमें पैरा डाल रहा था. इसी बीच महिंद्रा XUV-700 आयी और पैरा पर गाड़ी चढ़ा दिया. युवक कुछ समझ पाता वो पैरे के साथ कार के पहिये में फंस गया और 25 मीटर तक घसीटते चला गया. 

गुस्साए लोगों ने कार में लगाई आग

यह हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. वही हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को रोककर घेर लिया और पैरा डालकर आग लगा दी. ड्राइवर इजेन लकड़ा (23 वर्ष) ने किसी तरह बचकर जान बचाई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीँ, आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा कार में आग लगाने वालो पर भी केस दर्ज किया गया है. 


Tags:    

Similar News