Surajpur Accident News: तेज रफ्तार का कहर!.. दो बाइकों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, ड्यूटी कर लौट रहे आरक्षक की गई जान
Sadak Hadse Me Aarakshak Ki Maut: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो बाइकों के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक आरक्षक की मौत (Sadak Hadse Me Aarakshak Ki Maut) हो गई। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
Surajpur Accident News
Sadak Hadse Me Aarakshak Ki Maut: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो बाइकों के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक आरक्षक की मौत (Sadak Hadse Me Aarakshak Ki Maut) हो गई। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
बाइक सवार आरक्षक की मौत
यह घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, दो बाइकों के बीच आमने सामने जबरदस्त भीड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।
रामानुजनगर थाने में था पदस्थ
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम दलसाय कोराम था, जो कि रामानुजनगर थाने में पदस्थ था। शनिवार की रात वह परशुरामपुर से वारंट तामिल कर वापस रामानुजनगर थाने लौट रहा था। तभी सरईपारा गांव के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह से घायल आरक्षक को रामानुजनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
GRP आरक्षक की मौत
बता दें कि इससे पहले रायगढ़ जिले में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक GRP आरक्षक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वही हादसे के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई। दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को पुलिस तलाश रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ड्यूटी के लिए निकला आरक्षक हुआ हादसे का शिकार
सड़क दुर्घटना में आरक्षक की मौत का मामला रायगढ़ शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित होटल अंश के पास हुआ। नेतनागर गांव का रहने वाला बलराम साहू जीआरपी में आरक्षक था। उसकी ड्यूटी स्टेशन के अलावा ट्रेनों में लगती थी। कल रात 1:30 बजे उसकी ट्रेन में ड्यूटी लगी थी जिसके लिए वह घर से ड्यूटी जाने निकला था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और इस हादसे में उसकी मौत हो गई।