Sukma Murder News: नवाखाई त्यौहार के दिन मर्डर! आपसी विवाद में दो ग्रामीणों ने एक-दूसरे को डंडे से पीटा, दोनों की मौत

Sukma Murder News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. नुआखाई पर्व के दौरान दो ग्रामीणों में विवाद हो (Sukma Murder News) गया. विवाद में दोनों ने एक-दूसरे को डंडे से इतना मारा कि दोनों की मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Update: 2025-10-15 03:48 GMT

Sukma Murder News

Sukma Murder News: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. नुआखाई पर्व के दौरान दो ग्रामीणों में विवाद हो (Sukma Murder News) गया. विवाद में दोनों ने एक-दूसरे को डंडे से इतना मारा कि दोनों की मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

दो लोगों ने एक-दूसरे को मार डाला 

मामला जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम तोयपारा का है. मृतकों की पहचान ग्रामीण पोडियम देवा (45) और पोडियम पोड़िया (35) के रूप में हुई है. दोनों ने आपसी विवाद में एक-दूसरे को डंडे से खूब पीटा. दोनों ने डंडे से पीट पीटकर एक-दूसरे की जान लेली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली गयी.

नवाखाई त्योहार के दौरान हुआ विवाद  

जानकारी के मुताबिक, वारदात 14 अक्टूबर को नवाखाई त्योहार के दिन हुई है. तोयपारा गांव में नवाखाई त्योहार का आयोजन किया गया था. गाँव के सभी लोग एक साथ मिलकर नवाखाई त्योहार मना रहे थे. इसमें गाँव के ग्रामीण पोडियम देवा (45) और पोडियम पोड़िया (35) भी शामिल थे.

पीट पीटकर ली जान

दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गयी. दोनों ने एक दूसरे को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. दोनों पूरी तरह लहूलुहान हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें छुड़वाने की कोशिश की लेकिन नहीं रुके. फिर दोनों बेहाश हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

जांच में जुटी पुलिस 

 इसकी जानकारी के पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. मृतकों के परिजनों और घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल थे. जिसकी जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News