Sakti News: छत्तीसगढ़ के मजदूर की केरल में हत्या, चोरी के शक में पीट-पीटकर ली जान, पांच लोग गिरफ्तार
Sakti News: केरल के पलक्कड़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ चोरी के शक में बेरहमी से एक प्रवासी मजदुर की बेरहमी से हत्या कर दी गयी.
Sakti News
Kerala Crime News: पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ चोरी के शक में बेरहमी से एक प्रवासी मजदुर की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मजदुर को मार (Chhattisgarh worker murder) डाला. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ के मजदुर की हत्या
जानकारी के मुताबिक़, पूरा मामला पलक्कड़ जिले के वलयार की है. मृतक की पहचान 31 साल के रामनारायण भायर के रूप में हुई है. मृतक रामनारायण भायर छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम करही का रहने वाला था. रामनारायण काम की तलाश केरल आया हुआ था.
चोरी के शक में ली जान
यह केरल के पलक्कड़ जिले में मजदूरी किया करता था. घटना वाले दिन स्थानीय लोगों को शक हुआ रामनारायण भायर ने चोरी किया है. चोरी के शक में लोगों ने उसे में घेर लिया. उसकी जांच की गयी लेकिन उसके पास से कोई चोरी का सामान नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने उससे मारपीट की. उसे बेरहमी से मार डाला.
चोट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया. उसके मुँह से खून निकलने लगा. जिसके बाद उसे तत्काल पलक्कड़ डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उनसे अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गयी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन केरल के पलक्कड़ के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.