Sakati News: मारपीट, छेडछाड, धमकी और सट्टा के आरोपी पर सक्ती पुलिस का शिकंजा, राहुल अग्रवाल को गुंडा लिस्ट में लाया गया

Sakati News:

Update: 2024-05-17 06:42 GMT

सक्ती। सक्ती जिले में पिछले 3 माह से अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर लगातार ताबडतोड कार्रवाई की जा रही है। 2 मई को राहुल अग्रवाल 35 वर्ष पुराना स्टेट बैंक के पीछे निवासी को आईपीएल क्रिकेट मैच मे ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप मे धारा 07 छ.ग. जुआ अधिनियम 2022 मे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। जिले में पदस्थ एसपी अंकिता शर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को आदतन बदमाश का रिकार्ड छाटकर उनको निगरानी बदमाश/गुण्डा बदमाश की श्रेणी में लाने निर्देश दिया गया है।

थाना प्रभारी सक्ती निरीक्षक विवेक शर्मा द्वारा राहुल अग्रवाल के विरूद्ध पूर्व मे दर्ज बलवा, गाली गलौच, मारपीट, छेडछाड, धमकी देने तथा जुआ खेलने के मामले दर्ज होने के आधार पर प्रतिवेदन SP को प्रेषित किया गया है। जिसमें राहुल अग्रवाल को आदतन अपराधी होना बताया गया। सामाजिक शांति बनाये रखने एवं राहुल अग्रवाल पर लगातार निगाह रखकर इसकी आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्येश्य से आज एसपी अंकिता शर्मा द्वारा राहुल अग्रवाल को गुण्डा सूची में लाने के विधिवत आदेश जारी किये है। साथ ही आरोपी की गतिविधियो पर लगातार नजर रखने कहा गया है। ताकि भविष्य में इसकी आपराधिक प्रवृत्ति पर नियंत्रण लगाया जा सके।

जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियो पर प्रभावशाली नियंत्रण रखने के उद्येश्य से एसपी अंकिता शर्मा द्वारा अभी तक 24 आदतन अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका नाम गुण्डा बदमाश सूची में लाया गया है। सक्ती पुलिस ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी।

Tags:    

Similar News