Rani Dahra Waterfall Accident: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आये युवक की मौत, शहर से 27 KM दूर डैम में मिली लाश

Rani Dahra Waterfall Accident: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित रानी दहरा वाटर फॉल(district of Chhattisgarh) में रविवार को दो हादसा हो गया. जिसमे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी थी. जबकि एक लापता हो गया था. लापता युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है.

Update: 2025-07-22 09:19 GMT

Rani Dahra Waterfall Accident

Rani Dahra Waterfall Accident: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित रानी दहरा वाटर फॉल(district of Chhattisgarh) में रविवार को दो हादसा हो गया. जिसमे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी थी. जबकि एक लापता हो गया था. लापता युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है.

घटना कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीदहरा जलप्रपात की है. मृतक युवक की पहचान मुंगेली निवासी श्रीजल पाठक (22) के रूप में हुई है. श्रीजल पाठक 30 लोगों का ग्रुप पिकनिक मनाने रानीदहरा जलप्रपात आया हुआ था. रविवार को अचानक पानी का स्तर बढ़ गया था. इसी बीच श्रीजल पाठक रानीदहरा जलप्रपात में गिर गया था. और लापता हो गया था.

घटना की जानकारी के मिलने के बाद से ही पुलिस और NDRF की टीम मौके रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई थी. लगातार चलाये गए तलाशी अभियान के बाद युवक के शव को बरामद कर लिया गया है. युवक का शव हादसे के 24 घंटे के बाद सोमवार शाम 6 बजे घटनास्थल से करीब 10 किमी और कवर्धा से लगभग 27 किलोमीटर दूर छिरपानी डैम से मिला है. 

रविवार को रानी दहरा वाटर फॉल में हुए एक और हादसे में एक युवक की मौत हो गयी थी. रानीदहरा जलप्रपात के पास मुंगेली से घुमने आए 4 दोस्त पुलिया पार कर रहे थे. तभी अचानक पानी का स्तर बह गया. जिसमे बाइक स्वर सभी लोग बह गये. आसपास मौजूद लोगो ने तीन लोगो को किसी तरह बचा लिया. लेकिन एक व्यक्ति डूब गया था. व्यक्ति का शव झरने से लगभग 3 किलोमीटर दूर मिला.  मृतक की पहचान मुंगेली निवासी नरेंद्र पाल (45 वर्ष), पिता- औतार सिंह के रूप में हुई है. उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

बता दें, रानीदहरा जलप्रपात कबीरधाम ज़िला मुख्यालय से जबलपुर मार्ग पर करीब 35 कि.मी. दूरी पर स्थित है. बारिश में यहाँ भारी संख्या में लोग घूमने आते हैं. यहां हर साल कोई न कोई हादसा भी होता रहता है.  

Tags:    

Similar News