Rajnandgaon Crime News: शिवनाथ नदी में कार के अंदर मिला युवक का शव, कई महीनों से था लापता, जांच में जुटी पुलिस
Rajnandgaon Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ शिवनाथ नदी से एक युवक की लाश (Rajnandgaon Crime News) मिली है. जो पूरी तरह सड़ी गली हालत में थी. युवक की लाश में नदी में गिरी कार में मिली.
Rajnandgaon Crime News
Rajnandgaon Crime News: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ शिवनाथ नदी से एक युवक की लाश (Rajnandgaon Crime News) मिली है. जो पूरी तरह सड़ी गली हालत में थी. युवक की लाश में नदी में गिरी कार में मिली.
नदी में गिरी कार में मिली लाश
मामला जिले के सोमनी थाना के ख़ुटेरी गांव का है. 9 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी. शिवनाथ नदी में नहाने गए युवक को नदी में एक कंकाल दिखा था. मानव कंकाल का सिर का भाग नदी में तैरता हुआ दिखा था. जसिके बाद हड़कंप मच गया. ग्रामीणों को इसके बारे में बताया जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
नदी में नहाने गए युवक दिखा कंकाल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गोताखोरों को उतारा. गोताखोरों को नदी के अंदर पानी की गहराई में एक कार मिली. कार को क्रेन के माध्यम से नदी से बाहर निकाला गया. कार में जब पुलिस ने देखा तो अंदर एक युवक की सड़ी गली लाश मिली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
24 अगस्त से लापता था
वहीँ, कार और कपड़ों के माध्यम से युवक की पहचान कर ली गयी. जानकारी के मुताबिक़, युवक की पहचान भर्रेगांव निवासी लीलाधर 37 वर्ष के रूप में हुई. मृतक लीलाधर 24 अगस्त से लापता था. लीलाधर कुंभकार 22 अगस्त को अपनी पत्नी को तीज त्योहार के लिए छोड़ने उसके मायके जेवरा सिरसा गया था. पत्नी को छोड़कर वह वापस लौटा लेकिन अपने गाँव नहीं पंहुचा.
आत्महत्या या हत्या जांच में पुलिस
लीलाधर कुंभकार को काफी ढूढ़ने की कोशिश की गयी. पर कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद सिरसा थाने में लीलाधर की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गयी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी. वहीँ, अब युवक की लाश मिली है. यह ह्त्या है यह आत्महत्या या कोई हादसा है. अभी इसका पता नहीं सका है. पुलिस हर पहलु से इसकी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा.