Raipur तीन सटोरिए गिरफ्तार: ऑनलाइन सट्टा की रकम के लेनदेन के लिए खुलवाते थे फर्जी बैंक एकाउंट

Raipur: राजधानी पुलिस ने तीन सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी दूसरों के नाम पर बैंक में फर्जी खाता खुलवाते थे।

Update: 2024-05-15 15:36 GMT

रायपुर। राजधानी पुलिस ने तीन सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी दूसरों के नाम पर बैंक में फर्जी खाता खुलवाते थे। साथ ही इन खातों में ऑनलाइन सट्टा से प्राप्त राशि का लेनदेन करते थे। 

दरअसल, थाना गंज में पिछले दिनों अपराध क्रमांक 188/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 420, 120बी भादवि., 66सी आई.टी.एक्ट तथा भारतीय तार अधिनियम की धारा 25 सी के प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए अबतक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 नग लैपटॉप, 55 नग मोबाईल फोन, 31 बैंक पास बुक, 5 चेक बुक एवं 34 नग ए.टी.एम. कार्ड जब्त किया है।

गिरफ्तार सटोरियों सेे पूछताछ में बैंक खाता खुलवाने वालों के संबंध में जानकारी मिली थी। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए महेश ताण्डी, राहुल कुमार देवांगन एवं ई शंकर राव को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा दूसरे व्यक्तियों का खाता खुलवाना तथा खाते में सट्टे की रकम का लेनदेन की बात स्वीकार की। और उनमें जमा नगदी को सट्टा संचालन करने वालों के पास भेजना बताये। आरोपियों द्वारा अब तक लगभग 150 से अधिक खाता खुलवाया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 6 नग मोबाईल फोन एवं 1 नग पासबुक जब्त कर्ट आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

01. महेश ताण्डी पिता तेजू ताण्डी उम्र 30 साल निवासी रमन मंदिर वार्ड थाना गंज रायपुर।

02. राहुल कुमार देवांगन पिता ईश्वरदीन देवांगन उम्र 28 साल निवासी राधिका नगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग।

03. ई शंकर राव पिता पी. पापाराव उम्र 27 साल निवासी नंदनी रोड खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग।

Tags:    

Similar News