Raipur Science College News: देर रात साइंस कॉलेज के हॉस्टल में मचा बवाल, 50 अज्ञात युवकों ने घुसकर छात्रों से की मारपीट, कई घायल... जानें पूरा मामला

Raipur Science College News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात साइंस कॉलेज में बवाल मच गया. साइंस कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में 40 से 50 की संख्या में अज्ञात युवक घुस गए और होस्टल के छात्रों के साथ (Raipur Science College Hostel Student Fight) मारपीट की.

Update: 2025-10-13 06:34 GMT

साइंस कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में मारपीट 

Raipur Science College News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात साइंस कॉलेज में बवाल मच गया. साइंस कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में 40 से 50 की संख्या में अज्ञात युवक घुस गए और होस्टल के छात्रों के साथ (Raipur Science College Hostel Student Fight) मारपीट की. 

साइंस कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में मारपीट

मामला रायपुर स्थित साइंस कॉलेज के बॉयज हॉस्टल का है. रविवार की देर रात 40 से 50 की संख्या में अज्ञात युवक साइंस कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में घुस गए और हॉस्टल के छात्रों से मारपीट करने लगे. उन्होंने में जबरन घुसकर छात्रो के साथ मारपीट की. आरोपी युवक हॉकी स्टिक, तलवार, चाकू, लकड़ी, ईट, पत्थर लेकर छात्रों को मारने के लिए पहुंचे थे.

जानकारी के मुताबिक़, देर रात नशे में धुत दो युवक दो युवतिया हॉस्टल परिसर में थे. युवक हॉस्टल परिसर में पेशाब कर रहे थे. छात्रों ने जब इसके लिए मना किया तो वो लोग विवाद करने लगे. जिसके बाद वो अपने साथ 40 से 50 युवक लेकर आये. 

इस घटना में कई छात्र घायल हो गए. जिसमे किसी के सिर पर चोट आयी तो किसी हाथ टूट गया. कई छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही इस घटना के बाद आक्रोशित हॉस्टल के छात्र सरस्वती नगर थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस रात से आरोपी युवको की तलाश में जुट गयी है. छात्रों का आरोप है हॉस्टल में ऐसी घटना आए दिन होती रहती है. हॉस्टल में न सीसीटीवी कैमरा है और न ही गार्ड है. हॉस्टल की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए.

Tags:    

Similar News