Raipur Road Accident: रायपुर में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत... दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहा था युवक

Raipur Road Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक अज्ञात तेज रफ़्तार वाहन ने दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौट रहे बाइक सवार को टक्कर (Raipur Road Accident News) मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

Update: 2025-11-22 10:08 GMT

Raipur Road Accident: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक अज्ञात तेज रफ़्तार वाहन ने दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौट रहे बाइक सवार को टक्कर (Raipur Road Accident News) मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. 

सड़क हादसे में युवक की मौत

घटना राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र की है. 22 नवम्बर, शुक्रवार रात हादसा हुआ है. हादसा मांठ गांव के पास हुआ है. मृतक की पहचान ग्राम आलेसूर के रहने वाले खेलन सिंह के रूप में हुई है. खेलन सिंह की बाइक को एक अज्ञात तेज रगतार वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. 

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार रात को खेलन सिंह दशगात्र कार्यक्रम से वापस घर लौट रहा था. अपने माता पिता को खरोरा नए बस स्टैंड पर रायपुर जाने वाली बस में बैठाकर बाइक से पंडरी लौट रहा था. इसी बीच एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे इतना भीषण था गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वही खेलन सिंह वर्मा के सिर में गंभीर चोट आ गयी. जिससे उसकी मौके पर जान चली गयी. 

हादसे की जांच में जुटी पुलिस 

हादसे के इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 

Tags:    

Similar News