Raipur News: सरकारी पैसे की ऐसी बर्बादी, रायपुर में 5 महीने पहले बनी सड़क को जेसीबी लगाकर बेहरमी से तोड़ डाला
Raipur News: छत्तीसगढ़ के पीडब्लूडी का जवाब नहीं है। राजधानी रायपुर की सड़क की छह महीने पहले 5 फुट रोड वाइडनिंग की गई थी, उसे जेसीबी लगाकर निष्ठुरता के साथ तोड़ दिया। सरकारी पैसे की ऐसी बर्बादी देख लोग हैरान हैं।

Raipur News: रायपुर। रायपुर के कचना में करीब एक किलोमीटर सड़क की वाइडनिंग याने चौड़ीकरण किया गया था। 5 फुट चौड़ाई बढ़ाने के लिए दो महीने तक वहां से ेलोगों की आवाजाही प्रभावित रही। पिछली सरकार का ये ठेका था, जिसका काम नवंबर 2024 में कंप्लीट हुआ।
मगर पांच महीने के भीतर ही बीते सोमवार से जेसीबी लगाकर चौड़ीकरण वाले हिस्से को पीडब्लूडी के ठेकेदार ने तोड़ना शुरू कर दिया। ऐश्वर्या किंडगम से लेकर काफी आगे तक इसे ध्वस्त कर दिया गया है।
इस मामले में पीडब्लूडी के कोई अधिकारी मुंह खोलने तैयार नहीं। मगर पता चला है कि कचना गांव में सड़क की चौडीकरण की जा रही है। ये दूसरा ठेका है। इसमें पुख्ता को जानकारी नहीं मगर लोग बता रहे कि ठेका का कोई लफड़ा है। याने रोड तोड फिर बनाकर उसकी बिलिंग की जाएगी।
बहरहाल कचना इलाके के लोग इसे देखकर हैरान हैं। एक तो कचना फ्लाई ओवर पीडब्लूडी ने सही समय पर बना नहीं पाया। मार्च 2015 की उसकी टाईमिंग थी। अभी रेलवे ट्रेक के पार्ट की बात ही नहीं, एप्रोच वाले हिस्से का काम ही धिसट-घिसटकर चल रहा है। इस चलते कचना एरिया के 50 हजार से अधिक लोगों के लिए रेलवे का लगातार बंद फाटक परेशानी की सबब बन गया है। उपर से बिलिंग के नाम पर बनी-बनाई सड़क को तोड़ा जा रहा है।