Raipur News: राजधानी में 3 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने किडनैपर को कवर्धा से पकड़ा...

Raipur News: सुबह क़रीब 10 बजे उसके घर से उनके बच्चे शिवा सिंह राजपूत को अपहरण कर ले गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया।

Update: 2024-02-20 16:39 GMT

रायपुर। तीन वर्षीय बच्चे के अपहरण मामले में किडनैपर को रायपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के कब्जे से बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है। किडनैपर बच्चे का अपहरण कर अपने साथ मध्यप्रदेश लेजा रहा था। आरोपी का नाम आनंद कुमार मरावी निवासी डिंडौरी मध्यप्रदेश है। घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, आज दोपहर 2 बजे पीड़ित रवि सिंह राजपूत निवासी गीता नगर भनपुरी ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आनंद कुमार मरावी जो कि उसके साथ मजदूरी का कार्य करता है। सुबह क़रीब 10 बजे उसके घर से उनके बच्चे शिवा सिंह राजपूत को अपहरण कर ले गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह ने थाना खमतराई को जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम को जांच के दौरान मुखबिर से पता चला कि आरोपी बालाघाट जाने वाली बस से रवाना हुआ है।

टीम ने बालाघाट मध्य प्रदेश जाने वाली बस का पीछा करते कवर्धा की ओर आगे बड़ी साथ ही कवर्धा साइबर सेल से संपर्क कर बालाघाट मध्यप्रदेश जाने वाले बसों में तलासी लेने  को कहा गया। आरोपी आनंद कुमार मरावी बच्चे को बस में बिठाकर पंडरिया के आगे पहुँच गया था जिसे थाना ख़मतराई टीम व कवर्धा साइबर टीम के द्वारा बस को रोक कर तलासी लेने पर आरोपी बच्चे के साथ पकड़ा गया।

बच्चे को सकुशल थाना वापस ला कर उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त प्रकरण में आरोपी तथा अपह्त बालक की पता तलाश में थाना खमतराई प्रभारी बी.एल. चंद्राकर,प्र.आर. रमेश यादव, पुष्पराज परिहार, आर. सुदीप मिश्रा व साइबर सेल कवर्धा प्रभारी अजयकांत तिवारी का प्रमुख योगदान रहा है।

Tags:    

Similar News