Raipur News: पुलिसकर्मी की बाइक से स्कूटी टकराई, गुस्साए पुलिसकर्मी ने मारा घूंसा, वीडियो वायरल
Raipur News: रायपुर में एक पुलिसकर्मी के द्वारा दुर्व्यवहारऔर युवती से मारपीट करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी एक युवती के मुंह पर घूंसे मार रहा है। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ट्रैफिक पुलिस के द्वारा युवती के साथ मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी एक युवती के मुंह में घूंसे मारते दिख रहा है। पुलिसकर्मी के इस व्यवहार से युवती डर गई और गाड़ी सड़क पर ही छोड़कर दूर जा खड़ी हो गई।
दरअसल, ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। बीते बुधवार को दो युवती स्कूटी में सवार होकर शंकर नगर की ओर से जा रही थी। इसी दौरान यातायात में पदस्थ पुलिसकर्मी सड़क पार कर रहा था, तभी युवतियों की तेज रफ़्तार स्कूटी की पुलिसकर्मी की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद आक्रोशित पुलिसकर्मी ने युवती को दो घूंसे मार दिये। इस घटना में डरी युवती गाड़ी छोड़कर पुलिसकर्मी से दूर खड़ी हो गई।
बताया जा रहा है कि युवती ने इस मामले में एक लिखित शिकायत थाने में दी।