Raipur News: NIT के छात्र ने शरीर मे बम बांधकर खुद को किया ब्लास्ट, फिर घायल अवस्था में एम्बुलेंस को फोन कर दी जानकारी, गंभीर हालत में भर्ती
रायपुर। राजधानी के NIT के एक स्टूडेंट ने शरीर में विस्फोटक बांधकर खुद को ब्लास्ट कर लिया। इस घटना में स्टूडेंट को काफी गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सरस्वती थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, NIT के मेटलर्जी डिपार्टमेंट में दीक्षांत नाम का स्टूडेंट पढ़ाई करता है। दीक्षांत मंगलवार की शाम रविशंकर यूनिवर्सिटी के सूखे तालाब के पास पहुंचा और कमर में विस्फोटक बांद कर आत्महत्या की नीयत से विस्फोट कर दिया। ब्लास्ट के बाद वो गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा। थोड़ी देर बाद खुद चलते हुए घटना स्थल से यूनिवर्सिटी की मुख्य सड़क तक पहुंचा। घायल अवस्था में उसने खुद एम्बुलेंस को फोन किया, जिसके बाद सड़क पर खड़े राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी देकर छात्र को एम्स में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि छात्र ने इसके पहले भी कई बार सुसाइड करने की कोशिश की थी। फिलहाल छात्र ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस विस्फोटक और छात्र के संबंध में पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।