CG SCHOOL News: साहित्य उत्सव, साहित्य में रुचि रखने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को भेजने प्रदेशभर के डीईओ को जारी हुआ आदेश

CG School News: प्रदेश में साहित्यिक वातावरण तैयार करने जनसंपर्क विभाग के द्वारा ही दिनों तक राजधानी रायपुर में जनवरी माह में रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए साहित्य में रूचि रखने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को चिन्हित कर उनकी जानकारी भेजने और उन्हें साहित्य महोत्सव में शामिल होने की अनुमति देने के निर्देश डीपीआई ने सभी डीईओ को दिए हैं।

Update: 2025-12-24 13:57 GMT

CG School News: रायपुर। प्रदेश में साहित्यिक वातावरण बनाने और नई पीढ़ी को साहित्य के साथ जोड़ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में साहित्य उत्सव मनाया जाएगा। जनसंपर्क विभाग द्वारा 23,24 और 25 जनवरी 2026 को रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर साहित्य उत्सव में स्कूलों की सहभागिता निर्धारित करने हेतु डीपीआई ने तीन बिंदुओं में निर्देश जारी किए हैं।

प्रदेश के सभी डीईओ के नाम जारी निर्देशों में साहित्य के प्रति रुचि रखने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को चिन्हित कर तीन दिनों के लिए रायपुर में होने वाले साहित्य महोत्सव में शामिल होने की अनुमति देने के निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही कर विभाग को अवगत करवाने के निर्देश भी डीपीआई ने दिए हैं।

इन तीन बिंदुओं में आदेश जारी

जनसम्पर्क विभाग द्वारा 23, 24, 25 जनवरी 2026 को तीन दिवसीय रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में साहित्यिक वातावरण को जागृत करना एवं नई पीढ़ी को साहित्य के साथ जोडना है। रायपुर साहित्य उत्सव में स्कूलों की सहभागिता हेतु निम्न बिंदु प्रस्तावित किया गया है:-

1- प्रत्येक स्कूल के हिन्दी साहित्य/भाषा विज्ञान/अंग्रेजी विषयों के शिक्षक /व्याख्याता / प्राध्यापक (अनिवार्य रूप से) एवं ऐसे शिक्षक/व्याख्याता/प्राध्यापक, जिनकी रूचि साहित्य लिखने अथवा पढने में हो, उनकी सूची (नाम, विद्यालय का नाम, पता, मोबाईल नं. सहित) तैयार कर निर्देशित स्थान पर प्रेषित करें।

2- विद्यालय के ऐसे छात्र छात्राओं को चिन्हित करना जिनकी रूचि साहित्य पढने अथवा लिखने में हो, ऐसे विद्यार्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला के नोडल अधिकारी तक प्रेषित करना।

3-हिन्दी साहित्य/भाषा विज्ञान/अंग्रेजी विषयों के शिक्षक/व्याख्याता एवं प्राध्यापक साहित्य के प्रति रुचि रखने वाले शिक्षक एवं विद्यार्थियों को साहित्य उत्सव में शामिल होने की अनुमति देना। (यह नाम आपके द्वारा प्रेषित सूची में शामिल हो)

संदर्भित पत्र में दिये गये निर्देशानुसार बिन्दु क्रमांक 1 से 3 पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करने एवं कृत कार्यवाही से विभाग को भी अवगत करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।डी

देखें आदेश 



Tags:    

Similar News