CG Teacher KBC Hot Seat: KBC की हॉट सीट पर पहुंची शिक्षिका, हॉट सीट पर बैठी विभा चौबे, अमिताभ बच्चन के सवालों का दिया जवाब
CG Teacher KBC Hot Seat: KBC कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर शिक्षिका विभा चौबे बैठी और महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया। उत्तर छत्तीसगढ़ की शिक्षिका विभा चौबे ने केबीसी की हाॅट सीट पर पहुंचकर एक तरह से इतिहास ही रच दिया है।
CG Teacher KBC Hot Seat: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की शिक्षिका विभा चौबे KBC की हॉट सीट तक पहुंच गई है। शिक्षिका विभा चौबे ने अपनी मेहनत, ज्ञान और आत्मविश्वास के दम पर असाधारण मुकाम हासिल किया है। देश के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ KBC के हॉट सीट तक पहुंचने वाली विभा चौबे सरगुजा जिले की पहली महिला बन गई हैं।
विभा चौबे 31 दिसंबर और 1 जनवरी को महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों का सामना करेंगी और जवाब देते भी नजर आएंगी।
जैसे ही केबीसी का प्रोमो सामने आया, सरगुजा जिले सहित छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है।
विभा कहती हैं कि अमिताभ बच्चन के साथ संवाद और सवाल-जवाब का यह अनुभव उनके जीवन का यादगार पल बन गया है। विभा से पहले केबीसी की हॉट पर रायपुर की एक महिला पत्रकार भी पहुंची थी।महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर उनके सवालों का सफलतापूर्वक जवाब भी दिया था।