Raipur News: नशीली टेबलेट के साथ आरोपी पकड़ाया, 600 नग स्पासमों जब्त...

Raipur News:

Update: 2024-05-05 09:53 GMT

रायपुर। एसएसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही सभी थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

इसी क्रम में 4 मई को थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत कांशीराम नगर स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है और बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना पर शहर ASP लखन पटले के नेतृत्व में तेलीबांधा निरीक्षक विनय सिंह बघेल ने जांच शुरू की। पुलिस की टीम द्वारा मौके से आरोपी को पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शेख रहमान कुरैशी निवासी कांशीराम नगर तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पासमों रखा होना पाया गया। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने/बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 600 नग स्पासमों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 10,000 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 316/2024 धारा 21(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी - शेख रहमान कुरैशी पिता शेख रमजान कुरैशी उम्र 42 साल निवासी कांशीराम नगर जैतखाम के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।

Tags:    

Similar News