Raipur News: आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते दो सगे भाई गिरफ्तार, मंदिर के पास लगवा रहे थे दांव...

Raipur News: 1 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर स्थित मंदिर के पास कुछ व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है।

Update: 2024-04-02 16:19 GMT
Raipur News: आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते दो सगे भाई गिरफ्तार, मंदिर के पास लगवा रहे थे दांव...
  • whatsapp icon

रायपुर। राजधानी पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंदिर के पास खड़े होकर आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने मौके से मोबाइल व नगदी बरामद की है।

दरअसल, 1 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर स्थित मंदिर के पास कुछ व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। सूचना को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और जाँच कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों भाई को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम कमलेश गंगवानी व रवि गंगवानी निवासी न्यू राजेन्द्र नगर का होना बताये। आरोपियों के पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर पावर 777 नामक आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

दोनों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम कीमत लगभग 30,000 रूपये जब्त किया। सटोरियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 171/24 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. काली उर्फ कमलेश गंगवानी पिता स्व. थावर दास गंगवानी उम्र 43 साल, निवासी जनता क्वाटर म.नं. 9 महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।

2. रवि गंगवानी पिता स्व.थावर दास गंगवानी उम्र 37 साल निवासी जनता क्वाटर म.नं. 9 महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।


Tags:    

Similar News