Raipur News: होली और लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर पुलिस अलर्ट... IG अमरेश मिश्रा बोले-चाकूबाजी, अड्डेबाजी, नशाखोरी करने वालों की अब खैर नहीं
Raipur News: आईजी ने जिले की पुलिस को होली के त्योहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक लेकर फ्लेग मार्च निकालने व तीन सवारी व नशा कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा।
रायपुर। होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने संभाग के एएसपी-सीएसपी-डीएसपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में कड़े निर्देश देते हुए आईजी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। होली-लोकसभा चुनाव के दौरान अपराधी अगर शांति व्यवस्था में बाधा डाले तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
आईजी ने शहरी क्षेत्रों, कस्बों में अव्यवस्था एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु अर्बन डिसआर्डर मिटिगेशन प्लान के तहत क्षेत्रों को चिन्हांकित कर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही डीएसपी-सीएसपी को अपने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी, अड्डेबाजी, नशाखोरी करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
आईजी ने आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये शांतिपूर्ण चुनाव करवाने एवं समस्त व्हीआईपी मूवमेंट में सजगतापूर्वक ड्यिूटी करने कहा। अपराधों की विवेचना, संमंस-वारंट की तामिली, जुआ-सट्टा या नशे का सामान, कबाड़ी व अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश भी दिए। डायल 112 या अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया।
जिले की पुलिस को होली के त्योहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक लेकर फ्लेग मार्च निकालने व तीन सवारी व नशा कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा। राजपत्रित अधिकारियों को अभियोजन अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपराधिक रिकार्ड का समुचित उपयोग करते हुये अपराधियों का बेल केन्सिलेशन की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिये गये। साथ ही आने वाले समय में आईपीएल के आयोजन को देखते हुये ऑनलाइन सट्टा पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी आईजी ने दिये।