Raipur News: जूक क्लब में मारपीट, सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के भांजे का वीडियो आया सामने, क्लब के अन्दर युवक की लात-मुक्के से की जमकर पिटाई...

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जूक क्लब में हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Update: 2025-09-22 14:35 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जूक क्लब में हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक की हाथ और लात से बेदम पिटाई कर दी। इस घटना से युवक लहुलूहान हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। अब मारपीट से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

वीडियो में आधा दर्जन बदमाश पीड़ित अज्जू पांडे की पिटाई करते दिख रहे है। मारपीट की घटना के बाद सारे आरोपी मौके से भाग निकले। घटना की शिकायत मिलते ही  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना देर रात की है। भिलाई निवासी बदमाश प्रखर चंद्राकर, पुलकित चंद्राकर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ तेलीबांधा स्थित जूक क्लब पहुंचा था। इसी दौरान वहां मौजूद अज्जू पांडे से पुराने विवाद को लेकर बहस करने लगा। कुछ ही देर में प्रखर चंद्राकर, पुलकित चंद्राकर और उसके साथी अज्जू पांडे की हाथ, मुक्के व लात से पिटाई कर दिए। आरोपियों ने अज्जू पांडे की बेदम पिटाई और वहां से भाग निकले। आरोपी प्रखर चंद्राकर महादेव सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर का सगा भांजा है। आरोपी के खिलाफ भिलाई में कई अपराध दर्ज है।

तेलीबांधा पुलिस पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद आरोपी फरार है, जिनकी तलाश रायपुर पुलिस कर रही है। नीचे देखें वीडियो...


Tags:    

Similar News