Raipur News: बस सवार यात्री के पास मिले 16.90 लाख नगदी, पुलिस ने इनकम टैक्स को दी जानकारी...

Raipur News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में 8 मार्च को थाना मंदिर हसौद स्थित टोल नाका पास वाहनों की चेकिंग...

Update: 2024-04-08 15:12 GMT

रायपुर। राजधानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान यात्री बस में सवार एक यात्री के पास से साढ़े 16 लाख बरामद किया है। जब्त रकम के सम्बंध में किसी तरह का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में 8 मार्च को थाना मंदिर हसौद स्थित टोल नाका पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक यात्री बस को चेक करने पर एक यात्री के पास बैग में नगदी रकम मिली। टीम के सदस्यों द्वारा यात्री से नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा यात्री के कब्जे से नगदी रकम 16,90,000 थाना मंदिर हसौद में जब्त कर अग्रिम इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है।

Tags:    

Similar News