Raipur Crime News: राजधानी में अंधविश्वास ने ली जान, जादू-टोना के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, चाकू से मारकर उतारा मौत के घाट

Raipur Crime News:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ जादू टोने के शक में एक युवक की चाक़ू से मारकर (Raipur Crime News) हत्या कर दी गयी.

Update: 2025-11-02 06:33 GMT

Raipur Crime News

Raipur Crime News: रायपुर: कई इलाकों में जादू-टोना, तंत्र मंत्र जैसे अंधविश्वास लोगों के दिमाग पर हावी है. कई बार यही अंधविश्वास इंसान की सोच को इतना अंधा बना देता है कि वह सही और गलत का फर्क भूल जाता है. और इंसान किसी की जान तक लेने के बारे में नहीं सोचता. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है. यहाँ जादू टोने के शक में एक युवक की चाक़ू से मारकर (Raipur Crime News) हत्या कर दी गयी. 

चाकू मारकर युवक की हत्या 

मामला रायपुर के अभनपुर विकासखंड में ग्राम छछानपैरी का है. जादू टोना के शक में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. चाकू से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान श्याम कुमार ध्रुव के रूप में हुई है. जबकि आरोपी संजय नेताम है. 

आरोपी को जादू टोने का था शक

जानकारी के मुताबिक़, आरोपी संजय नेताम को शक था श्याम कुमार ध्रुव जादू टोना करता था. इसी बात को लेकर संजय नेताम ने श्याम कुमार ध्रुव पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. हमले के बाद श्याम लहूलुहान होकर गिर पड़ा. वहीँ, आरोपी फरार हो गया. 

श्याम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी संजय नेताम को गिरफ्तार कर लिया है. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 

Tags:    

Similar News