CG Crime News: पेटी, सूटकेस और सीमेंट से सील लाश, सूटकेस में भरकर लाश को सीमेंट से किया सील! सुनसान इलाके में मिली लाश वाली पेटी...

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूटकेस के अंदर लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। टीन की पेटी के अंदर सूटकेस था और उसके अंदर लाश मिली है। सूटकेस को सीमेंट से सील किया गया था।

Update: 2025-06-23 13:05 GMT

CG Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक की लाश सीमेंट से भरे सूटकेस के अंदर मिली है। पुलिस के मुताबिक लाश तीन से चार दिन पुरानी है। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, लाश डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्त काॅलोनी के सुनसान इलाके में मिली है। पुलिस के मुताबिक, इंद्रप्रस्त के सुनसान इलाके में एक बड़ी टीन की पेटी के पड़े होने की सूचना मिली थी।

पुलिस मौके पर पहुंची आर टीन की पेटी को खुलवाई तो उसके अंदर एक सूटकेस था। सूटकेस को खोलने पर एक लाश मिली। लाश को सीमेंट से सील किया गया था। शव से काफी बदबू आ रही थी।

पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी ने युवक की हत्या की, फिर उसके शव को सूटकेस में डालकर उसमें सीमेंट से सील कर दिया। इतना ही नहीं सूटकेस को टीन की पेटी के अंदर डालकर आरोपी ने सुनसान इलाके में रख दिया था।

फिलहाल अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, युवक की लाश तीन से चार दिन पुरानी है। पुलिस मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। मौके पर एडिशन एसपी समेत डीडी नगर थाना प्रभारी भी पहुंचे हुये है।

यहां देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News