Raipur Accident News: राजधानी में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने 2 मजूदरों को कुचला, 1 की मौत, दूसरा गंभीर
Raipur Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो (Raipur Road Accident News) गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मजदुर की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
Raipur Accident News
Raipur Accident News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो (Raipur Road Accident News) गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मजदुर की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक ने दो मजदूरों को मारी टक्कर
घटना मंदिर हसौद थाना की है. मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 3 मोड़ के पास हादसा हुआ है. सोमवार की सुबह 11 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मजूदर की मौत हो गयी. जबकि दूसरा घायल है. उसकी हालत गंभीर है.
काम करने आ रहे थे कुम्हारी
जानकारी के मुताबिक़, मृतक की पहचान सनत राऊत के रूप में हुई है. जो ओडिशा के जिला नुआपाड़ा के बेलटुकरी थाना अंतर्गत शारदापुर का रहने वाला था. वह अपने भतीजे देवराज राऊत के साथ कुम्हारी (सिलतरा) काम पर जा रहे थे. इसी बीच मंदिर हसौद के पास उनके बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सनत राऊत की मौके पर मौत हो गयी. जबकि देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया.
जाँच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सनत राऊत को मृत घोषित कर दिया. जबकि देवराज राऊत घायल है. उसका इलाज जारी है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीँ, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.