Raipur Accident News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस हाइवा से टकराई, 3 लोगों की मौत, कई घायल

Raipur Accident News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आज मंगलवार सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया जगदलपुर से रायपुर आ रही बस की हाइवा से टक्कर हो गयी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत गई. जबकि कई घायल हुए हैं.

Update: 2025-07-01 03:58 GMT

Raipur Accident News

Raipur Accident News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आज मंगलवार सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया जगदलपुर से रायपुर आ रही बस की हाइवा से टक्कर हो गयी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत गई. जबकि कई घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक़, हादसा के अभनपुर थाना क्षेत्र ग्राम केंद्री के पास हुआ है. घटना सुबह करीब 4:15 बजे की है. मंगलवार की सुबह रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 E 4060 जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान था अभनपुर थाना क्षेत्र ग्राम केंद्री के पास बस ने पीछे से हाइवा को टक्कर मार दी. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. 

वहीँ, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रात बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को इलाज के लिए अभनपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन लोगों की मौत 

हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उसमे दो पुरुष तथा एक महिला शामिल है. मृतकों की पहचान, सरगीपाल कोंडागांव निवासी अजहर अली पिता इकबाल अली (30 साल) , कुम्हारपारा जगदलपुर निवासी बलराम पटेल पिता मनीराम पटेल (46 साल) और महासमुंद के तुम गांव निवासी बरखा ठाकुर पति डॉक्टर बीजेंद्र ध्रुव (31 साल) के रूप में हुई है. घायलों में धनीराम सेठिया (30 साल) अनार थाना लोहारी गुड़ा जगदलपुर, गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49 साल) कोरबा, तीजन यादव (23 साल) कोंडागांव , भूषण निषाद (21 साल) बलोदा बाजार, सुमन देवी (60 वर्ष) जगदलपुर, संध्या कुमारी (30 साल) जगदलपुर शामिल है.

पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. हादसा कसी वजह से हुआ है उसकी जांच की जा रही है. वहीँ, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अन्य यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है.




Tags:    

Similar News