Raigarh School News: स्कूली छात्रों का चक्काजाम, प्राचार्य के इस आदेश का जताया विरोध, लगाए गंभीर आरोप

Chhatro Ka Pradarshan: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को हटाने के आदेश के विरोध में चक्का जाम (Chhatro Ka Pradarshan) कर दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

Update: 2026-01-27 10:58 GMT

Chhatro Ka Pradarshan: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को हटाने के आदेश के विरोध में चक्का जाम (Chhatro Ka Pradarshan) किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। 

छात्र-छात्राओं ने किया चक्काजाम

यह पूरा मामला गढ़उमरिया स्थित शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का है। यहां के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार सुबह चक्काजाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को हटाए जाने के आदेश का जमकर विरोध किया। इसी के साथ उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही SDM मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने चक्काजाम खत्म किया। 

स्कूल के प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप  

दरअसल, छात्र-छात्राओं ने स्कूल के नए प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिना जानकारी दिए उनसे फर्जी हस्ताक्षर कराए अब उन्हीं हस्ताक्षरों के आधार पर शिक्षकों को स्कूलों से निकाला जा रहा है, जिसका आदेश भी उन्होंने जारी कर दिया है। इसके खिलाफ छात्र-छात्राओं ने मंगलवार सुबह ओडिशा-रायगढ़ रोड पर चक्का जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की। 

SDM के आश्वासन के बाद खत्म हुआ चक्काजाम  

चक्काजाम की सूचना मिलते ही SDM महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने बच्चों को समझाने की कोशिश की पर वे नहीं माने और शिक्षकों को हटाने के आदेश के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आखिर में SDM ने जब किसी भी शिक्षकों को नहीं हटाने का आश्वासन दिया, तब जाकर उन्होंने चक्काजाम को खत्म किया।                                       

Tags:    

Similar News